उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना से जंग में आगे आए समाजसेवी, लोगों को बांट रहे राशन - कोरोना से जंग में समाजसेवियों की मदद

यूपी के सीतापुर जिले में कोरोना से निपटने के लिए समाजसेवी भी अब आगे आते दिख रहे हैं. लॉकडाउन से बढ़ी मुसीबतों के इस दौर में समाजसेवी लोगों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें खाने के लिए राशन उपलब्ध करा रहे हैं

sitapur
सीतापुर

By

Published : Apr 17, 2020, 11:48 AM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है तो वहीं समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं. गुरूवार को जिले के कमलापुर कस्बा निवासी समाजसेवी व लोकतंत्रिक जन सत्ता दल के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया.

इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि देश के ऊपर महामारी का संकट छाया हुआ है. इस संकटकाल में सरकार और प्रशासन के अलावा समाज के जागरूक लोगों का भी कुछ कर्तव्य बनता है, जिससे समाज का निर्बल से निर्बल व्यक्ति भी इस बड़ी जंग का सामना कर सके.

दरअसल लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने खाद्यान्न की बड़ी समस्या पैदा हो गई है. खास तौर पर जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है, ऐसे में वे लोग बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिनकी मदद के लिए समाजसेवी आगे आकर ज्यादा से ज्यादा योगदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details