सीतापुर: सरकारी दस्तावेजों में सबसे अहम आधार कार्ड बनवाने में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर पूरे दिन लोगों को कड़ी धूप में लाइन में खड़े होकर बिताना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में यह स्थिति काफी भयावह है.
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाकघर में इन दिनों लोग बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा आदि में भी आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. इन सभी स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने वाले लोग अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं, जहां घंटों लोग कतार में खड़े रहते हैं. खैराबाद इलाके के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि वह कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डाकघर में आ रहे हैं, लेकिन उनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है. कड़ी धूप और भीड़ के बीच उन्हें घंटों खड़े होना पड़ रहा है, लेकिन अभी भी आधार कार्ड नहीं बन पाया है.
तीन दिन से लगा रहे हैं चक्कर