उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक परेशान, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां - coronavirus

उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के डाकघर में इन दिनों लोग बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

आधार कार्ड बनवाने आए लोग.
आधार कार्ड बनवाने आए लोग.

By

Published : Sep 11, 2020, 10:57 PM IST

सीतापुर: सरकारी दस्तावेजों में सबसे अहम आधार कार्ड बनवाने में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर पूरे दिन लोगों को कड़ी धूप में लाइन में खड़े होकर बिताना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में यह स्थिति काफी भयावह है.

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाकघर में इन दिनों लोग बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा आदि में भी आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. इन सभी स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने वाले लोग अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं, जहां घंटों लोग कतार में खड़े रहते हैं. खैराबाद इलाके के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि वह कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डाकघर में आ रहे हैं, लेकिन उनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है. कड़ी धूप और भीड़ के बीच उन्हें घंटों खड़े होना पड़ रहा है, लेकिन अभी भी आधार कार्ड नहीं बन पाया है.

तीन दिन से लगा रहे हैं चक्कर

वहीं पिसावां इलाके से आए पुष्पेंद्र कुमार ने भी कुछ इसी तरह अपनी समस्या को बयां किया. उन्होंने बताया कि आज यहां उनका तीसरा दिन है. एक दिन लेट होने की बात कहकर वापस कर दिया गया. दूसरे दिन फॉर्म देकर भरकर लाने को कहा गया और तीसरे दिन फॉर्म जमा करने के लिए वे आए हुए हैं.

इस महामारी के दौर में जहां सरकार कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक कार्यालयों में ही इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के कम होने के बजाए और अधिक फैलने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details