उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म

सीतापुर जिले में बच्चों के साथ यौन अपराध लगातार हो रहे हैं. सिधौली कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक 6 साल की बच्ची रेप का शिकार हुई. आरोपी की उम्र 35 साल है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 8, 2020, 6:52 PM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात 6 साल की बच्ची से एक युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने परिजनों के साथ एक तिलक समारोह में शामिल होने आई थी. आरोपी उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर पुलिया पर ले गया था. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, सोमवार रात आरोपी भी तिलक समारोह में आया था. उसने बच्ची को देर रात निशाना बनाया और गांव के बाहर पुलिया के पास ले गया. गनीमत यह रही कि वारदात के बाद गांव की महिलाओं ने बच्ची को रोते देख लिया. महिलाओं ने ही उसे परिजनों के पास पहुंचाया.

सिधौली कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि पिता की तहरीर पर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details