सीतापुर : सकरन थाना क्षेत्र में चाट बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दो घरों में आग लग गई, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए, जिसमें दो मामूली रूप से झुलसे हैं, जबकि चार लोगों के बुरी तरह झुलसने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
दरअसल, घटना सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बसहिया गांव की है. यहां रहने वाला रामकिशन राजपूत चाट का ठेला लगाने के लिए खाद्य सामग्री तैयार कर रहे थे, तभी अचानक पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे उनके घर में आग लग गई. जब तक रामकिशन राजपूत के घर में लगी आग को काबू में पाया जाता तब तक आग ने उनके भाई रामलखन के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.