उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, 26 लोग घायल - pick up dalaa overturned in sitapur

यूपी के सीतापुर में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. कई मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं.

pick-up dalaa
सीतापुर में पिकअप डाला

By

Published : May 11, 2020, 6:10 AM IST

सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के कुंवरपुर चेक पोस्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं.

सीतापुर में घायल मजदूरों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

बस्ती रहा था पिकअप डाला
पिकअप डाला दिल्ली से 4 बच्चों समेत 26 लोगों को लेकर बस्ती जा रहा था. अटरिया थाना क्षेत्र के कुवरपुर चेक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अनियंत्रित होकर पलट गया. चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने 26 घायलों को बाहर निकाला.

घायल साढा अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से घायल 6 मजदूरों को बक्शी का तालाब के साढा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मामूली चोटिल मजदूरों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

कुछ लोगों को आई मामूली चोटें
अटरिया थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई. जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. उधर पिकअप भी सही करवाई गई है. सभी मजदूरों को सकुशल ग्रह जनपदों को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details