सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के कुंवरपुर चेक पोस्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं.
बस्ती रहा था पिकअप डाला
पिकअप डाला दिल्ली से 4 बच्चों समेत 26 लोगों को लेकर बस्ती जा रहा था. अटरिया थाना क्षेत्र के कुवरपुर चेक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अनियंत्रित होकर पलट गया. चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने 26 घायलों को बाहर निकाला.