उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जमातियों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार, करीब 6 सौ लोगों का होगा परीक्षण - सीतापुर में कोरोना के आठ मरीज

दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज में शामिल आठ तबलीगी जमाती सीतापुर आकर ठहरे थे. इन जमातियों के संपर्क में आए करीब 6 सौ लोगों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. जल्द ही इनका स्वास्थ परीक्षण कराया जाएगा.

lockdown in sitapur
जमातियों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार

By

Published : Apr 8, 2020, 5:50 PM IST

सीतापुर: योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया है, उनमें सीतापुर जिला भी शामिल है. जिले में कुल 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. जिला प्रशासन ने जमातियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर ली है, जल्द ही उनका परीक्षण कराया जाएगा.

जिले के खैराबाद इलाके में ठहरे आठ जमातियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दरअसल बांग्लादेश के दस जमाती अपने दो सहयोगियों के साथ खैराबाद के अर्जुनपुर में ठहरे थे. ये सभी लोग दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद 6 मार्च को सीतापुर पहुंचे और पुराने सीतापुर की मर्कज में ठहरे. बाद में राबट्सगंज स्थित मस्जिद में भी रुके थे. इन जमातियों को खैराबाद से पकड़ा गया.

करीब एक माह के स्थानीय प्रवास के दौरान इन जमातियों के सम्पर्क में फर्स्ट स्टेज के 320 लोंगो को चिह्नित किया गया. वहीं सेकण्ड स्टेज के लगभग 250 लोग चिह्नित किए गए हैं. इन सभी का जल्द ही मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. फिलहाल इन सभी को होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details