सीतापुर:हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के गांजरी इलाके की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से मुकाबले में कम नहीं हैं. अपनी मेहनत और लगन के बदौलत जिले की तीन बेटियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. मेधावियों की सूची में जिले की तीन बेटियों ने पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीतापुर जिले में प्रतिभा की काेई कमी नहीं है. अपनी सफलता से इन बेटियों ने अपने जिले और कॉलेज का नाम रोशन किया है. इन बेटियों को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
प्रदेश की टॉप टेन सूची में पांचवीं पायदान पर एकता वर्मा ने अपनी जगह बनाई है. एकता वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह महमूदाबाद के सरदार सिंह कांवेंट इंटर कॉलेज की छात्रा है. इस सूची में छठवां स्थान हासिल करने वाली शीतल वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. शीतल के पिता सुरेश चंद्र वर्मा ग्राम पंचायत टिकरा में सफाई कर्मी और मां मनोजा वर्मा गृहणी हैं. वह महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा है. इसी सूची में सातवें स्थान पर आने वाली इशिता वर्मा ने 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह सरदार सिंह कांवेंट इंटर कॉलेज की छात्रा है.