उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Result 2022: सीतापुर की बेटियों ने लहराया परचम, यूपी की मेरिट लिस्ट में तीन छात्राओं ने बनाई जगह - high school result merit list

सीतापुर की तीन बेटियों ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में यूपी मेरिट लिस्ट पांचवा, छठा और सातवां स्थान प्राप्त किया है. टॉप टेन में शामिल इन बेटियों का कहना है कि यह कामयाबी उनके माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है.

etv bharat
यूपी की मेरिट लिस्ट में तीन छात्राओं ने बनाई जगह

By

Published : Jun 18, 2022, 9:47 PM IST

सीतापुर:हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के गांजरी इलाके की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से मुकाबले में कम नहीं हैं. अपनी मेहनत और लगन के बदौलत जिले की तीन बेटियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. मेधावियों की सूची में जिले की तीन बेटियों ने पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीतापुर जिले में प्रतिभा की काेई कमी नहीं है. अपनी सफलता से इन बेटियों ने अपने जिले और कॉलेज का नाम रोशन किया है. इन बेटियों को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

प्रदेश की टॉप टेन सूची में पांचवीं पायदान पर एकता वर्मा ने अपनी जगह बनाई है. एकता वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह महमूदाबाद के सरदार सिंह कांवेंट इंटर कॉलेज की छात्रा है. इस सूची में छठवां स्थान हासिल करने वाली शीतल वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. शीतल के पिता सुरेश चंद्र वर्मा ग्राम पंचायत टिकरा में सफाई कर्मी और मां मनोजा वर्मा गृहणी हैं. वह महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा है. इसी सूची में सातवें स्थान पर आने वाली इशिता वर्मा ने 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह सरदार सिंह कांवेंट इंटर कॉलेज की छात्रा है.

यह भी पढ़ें-इधर मिली टॉप आने की खुशी, उधर से आई प्रिंसिपल की मौत की खबर

एक खास मुलाकात में इशिता ने बताया कि गणित और अंग्रेजी उसके प्रिय विषय हैं. इशिता ने विज्ञान और गणित में 98 और अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं. इशिता के पिता सुनील वर्मा फुटवियर की दुकान चलाते हैं और मां संगीता गृहणी हैं. इन बेटियों की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेटियों ने परिवारीजन भी अपनी बेटियों की सफलता से बेहद उत्साहित हैं. टॉप टेन में शामिल इन बेटियों का कहना है कि यह कामयाबी उनके माता-पिता के आर्शीवाद और शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details