सीतापुर: जनपद में 55 मीटर राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप(55m State Level Junior Athletics Championship) 2022 गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में आयोजित की गई थी. इस दौरान जनपद सीतापुर को दो स्वर्ण पदक (Sitapur won two gold medals) मिले हैं.
राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सीतापुर को स्वर्ण पदक - State Level Junior Athletics Championship 2022
5 मीटर राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सीतापुर ने स्वर्ण पदक जीता.
यह भी पढ़ें- तस्करों ने काटा चंदन का पेड़, विरोध करने पर वृद्ध को उतारा मौत के घाट
दरअसल, अंडर 14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में कोमल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अंडर 20 महिला वर्ग में मारिया परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित किया. वहीं, जिला सीतापुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, चेयरमैन टेक्निकल कमेटी राज शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद दीक्षित, प्रदीप तिवारी, संयुक्त सचिव लौंग यादव, देश दीपक, धीरेंद्र वर्मा, मिनी मिश्रा, रितु गुप्ता, अंकुर आदि ने दोनों पदक विजेताओं को बधाई दी. बता दें कि इस बड़ी जीत से छात्राओं के परिजनों और रिश्तेदारों में भी हर्ष की लहर है. सभी ने बच्चो को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
TAGGED:
सीतापुर ने स्वर्ण पदक जीता