सीतापुर: लड़की के साथ दारोगा की अमर्यादित फोटो वायरल, लाइन हाजिर - uttar pradesh police
सीतापुर जिले के रामपुरकलां थाना क्षेत्र की सरैयां चौकी में तैनात एक दरोगा का किशोरी के साथ अमर्यादित फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद हरकत में आए एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच सीओ सिधौली अंकित कुमार को अधिकृत किया है.
सीतापुर: जिले में तैनात एक दारोगा की हरकत ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, दारोगा का किशोरी के साथ अमर्यादित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की प्रारंभिक जांच सीओ सिधौली को सौंप दी है.
पूरा मामला थाना रामपुरकलां थाना क्षेत्र की सरैयां चौकी का है. यहां पर तैनात चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी इलाके की एक किशोरी के साथ वर्दी में अमर्यादित ढंग से दिखाई दे रहे हैं. दरोगा की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में यह प्रकरण खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं एसपी ने पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए दारोगा धर्मेंद्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए सीओ सिधौली अंकित कुमार को अधिकृत किया है.