सीतापुरः कोरोना मुक्त जनपद घोषित किये जाने के बाद एसपी एल.आर. कुमार ने सोमवार को पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ऑफिस में सीओ सिटी योगेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक खैराबाद अजय कुमार यादव सहित 60 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं सभी को एक- एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. एसपी ने बताया कि यह कार्य उत्साहवर्धन के लिए किया गया.
सीतापुरः हॉटस्पॉट में ड्यूटी करने वाले 60 पुलिसकर्मियों को SP ने किया सम्मानित
रेड जोन रहे सीतापुर जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने खैराबाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले 60 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. एसपी ने कोरोना की जंग में इनके योगदान की सराहना की है.
जिले के सभी मरीज हुए ठीक
जिले के खैराबाद कस्बे के मोहल्ला अर्जुनपुर में ठहरे 10 जमातियों में से आठ लोंगो के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से इस जिले में कोरोना संक्रमण का आगाज हुआ था. इनमें से सात बांग्लादेशी और एक आसाम का निवासी था. इसके बाद यह तादाद बढ़ती गयी. खैराबाद को ही इस जिले में सबसे पहला हॉटस्पॉट बनाया गया था. इसी क्षेत्र में एल-1 हॉस्पिटल संचालित किया गया, जिसमें अधिकांश मरीजों का इलाज किया गया. कल रविवार को आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया.