उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः हॉटस्पॉट में ड्यूटी करने वाले 60 पुलिसकर्मियों को SP ने किया सम्मानित

रेड जोन रहे सीतापुर जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने खैराबाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले 60 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. एसपी ने कोरोना की जंग में इनके योगदान की सराहना की है.

पुलिसकर्मियों का सम्मान
पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : May 11, 2020, 7:23 PM IST

सीतापुरः कोरोना मुक्त जनपद घोषित किये जाने के बाद एसपी एल.आर. कुमार ने सोमवार को पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ऑफिस में सीओ सिटी योगेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक खैराबाद अजय कुमार यादव सहित 60 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं सभी को एक- एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. एसपी ने बताया कि यह कार्य उत्साहवर्धन के लिए किया गया.

जिले के सभी मरीज हुए ठीक
जिले के खैराबाद कस्बे के मोहल्ला अर्जुनपुर में ठहरे 10 जमातियों में से आठ लोंगो के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से इस जिले में कोरोना संक्रमण का आगाज हुआ था. इनमें से सात बांग्लादेशी और एक आसाम का निवासी था. इसके बाद यह तादाद बढ़ती गयी. खैराबाद को ही इस जिले में सबसे पहला हॉटस्पॉट बनाया गया था. इसी क्षेत्र में एल-1 हॉस्पिटल संचालित किया गया, जिसमें अधिकांश मरीजों का इलाज किया गया. कल रविवार को आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details