उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के विरोध में सीतापुर बंद का दिखा असर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे - सीतापुर न्यूज

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सीतापुर में बंद का आह्वान किया गया था. वहीं शनिवार को सीतापुर में इस बंद का असर हर जगह दिखा.

सीतापुर बंद का दिखा असर.

By

Published : Feb 16, 2019, 12:00 PM IST

सीतापुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को सीतापुर में आयोजित बंद का असर हर जगह दिखा. सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आतंकी घटना का विरोध किया. इसके साथ ही तमाम सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी एकजुट होकर जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सीतापुर बंद का दिखा असर.

गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जवानों की शहादत पर लोगों की आंखें नम हैं. हर कोई इस घटना का बदला चाहता है. इसी को लेकर शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर कैंडिल मार्च निकालकर शोक सभाएं की गई थीं. साथ ही आज बंद का आह्वान किया गया था.
वहीं सीतापुर बंद का असर पूरी तरह से सफल दिखाई दिया. लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के ताले बन्द रखे. वहीं लालबाग चौराहे पर एकत्र होकर स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि विरोध प्रदर्शन का यह सिलसिला अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details