उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना संक्रमण से बीजेपी नेता की मौत - ramendra shukla died due to corona infection

यूपी के सीतापुर जिले में रविवार सुबह बीजेपी नेता और सदर विधायक प्रतिनिधि रामेन्द्र शुक्ला की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. वे जिला अस्पताल के एल-2 वार्ड में भर्ती थे.

 बीजेपी नेता और सदर विधायक के प्रतिनिधि रामेन्द्र शुक्ला.
बीजेपी नेता और सदर विधायक के प्रतिनिधि रामेन्द्र शुक्ला.

By

Published : Sep 13, 2020, 3:38 PM IST

सीतापुर:जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार की सुबह बीजेपी नेता और सदर विधायक के प्रतिनिधि रामेन्द्र शुक्ला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. वे जिला अस्पताल के एल-2 वार्ड में भर्ती थे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व में जिला उपाध्यक्ष रह चुके सदर विधायक राकेश राठौर के प्रतिनिधि रामेन्द्र शुक्ला पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में स्थित कोविड एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिनकी रविवार सुबह मौत हो गई.

बीजेपी नेता की मौत की खबर फैलने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं का सिलसिला शुरू हो गया. रामेन्द्र शुक्ला बेहद मिलनसार व्यक्ति थे, जिसके चलते वे आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे. गौरतलब है कि इन दिनों जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है, जबकि वर्तमान समय में जिले में कोरोना के 693 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details