सीतापुर:बुधवार कोकमलापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक वैन कार को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट (Sitapur Road Accident) गयी. इस हादसे में ओमिनी वैन के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका उपचार चल रहा है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीतापुर में नेशनल हाइवे पर हुए हादसे के बाद काफी देर तक यातायात बाधित रहा है. घटना कमलापुर थाना इलाके की है. यहां नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसे में चीख पुकार मच गयी. मिली जानकारी के मुताबिक खीरी के मैगलगंज निवासी रामसहाय काफी दिनों से लखनऊ में भर्ती थे. जहां से परिवार वाले उन्हें डिस्चार्ज कराकर लखीमपुर ओमिनी वैन से लेकर जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे-24 पर एक स्कूल के पास ओमनी वैन के चालक ने ओवरटेक करने के दौरान पहले एक कार को टक्कर मारी. टक्कर के बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.