सीतापुर:समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी और रीजेंसी पब्लिक स्कूल के मालिक मोहम्मद फसीह जैदी के आवास एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू की और दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया. कई जरूरी कागजात कब्जे में भी लिए हैं. इस छापामारी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. आयकर विभाग की टीम पूरी गहराई के साथ छानबीन कर रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 48 घण्टे से अधिक समय बीत चुका है, जबकि कार्यवाही को अभी तक जारी है.
आजम से गहरे हैं रिश्ते :रीजेंसी पब्लिक स्कूल के साथ ही एमएफ जैदी मयूर रिसॉर्ट्स के मालिक भी हैं. आजम खान से उनके करीबी रिश्ते रहे हैं. दोनों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तालीम हासिल की. दोनों के आपसी रिश्ते काफी मजबूत रहे. जब आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में आजम के करीबियों के यहां छापामारी शुरू की तो उसमें एमएफ जैदी का नाम भी शामिल था.
आयकर की टीम ने परिसर में ही रात गुजारी:बुधवार सुबह सात बजे जैदी के स्टेशन रोड स्थित रीजेंसी स्कूल के कार्यालय और रस्यौरा स्थित आवास एवं मयूर रिसॉर्ट्स पर आयकर टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू की. टीमों ने वहां दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया और जरूरी कागजात कब्जे में ले लिए. टीम ने परिसर में ही रात गुजारी और खाने-पीने के साथ ही ठहरने का इंतजाम भी वहीं पर कराया. सुबह फिर कार्यवाही शुरू की. शुक्रवार को पूरे दिन फिर पूछताछ और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल का सिलसिला जारी रहा. कार्यवाही कब तक चलेगी, यह कह पाना अभी मुश्किल है. कहा जा रहा है कि आयकर टीम ने कई जरूरी दस्तावेज हासिल किए हैं. इधर इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ आजम के विरोधी भी सक्रिय हो उठे हैं.
यह भी पढ़ें : फिल्म RAID जैसी ही थी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की प्लानिंग, जानिए इनसाइड स्टोरी
यह भी पढ़ें : आजम खान के ठिकानों पर IT RAID पर भड़के सपा सांसद बर्क, बोले- इतना जुल्म ठीक नहीं