उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा ने बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा, लाइन हाजिर - सीतापुर वीडियो वायरल

सीतापुर के संदना कस्बे में दारोगा के युवक को बीच सड़क पर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक पीटने वाले दारोगा से रहम करने की गुजारिश कर रहा है. इसके बाद भी दारोगा उसे बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. एसएसपी ने देर रात आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर जांच एएसपी दक्षिण को सौंप दी है.

दारोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा
दारोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा

By

Published : Feb 28, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 11:01 PM IST

सीतापुर : जिले में एक दारोगा के युवक को बीच सड़क पर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक दारोगा से रहम करने की गुजारिश कर रहा है. इसके बाद भी आरोपी दारोगा उसे बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो जिले के संदना कस्बे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बनाया है.

वीडियो वायरल में युवक को पीटता आरोपी दरोगा.
ये है पूरा मामला

जिले के संदना कस्बा निवासी नरेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव पुत्र रामरज यादव रविवार देर शाम किसी बात को लेकर सिधौली मिश्रिख मार्ग पर आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान संदना थाने में तैनात दारोगा विशुन कुमार शर्मा पहुंच गए. उन्होंने मामले की जानकारी लेने के बजाय युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो में दरोगा को युवक को रोड पर घसीटते भी देखा जा सकता है.

वीडियो वायरल में युवक को पीटता आरोपी दरोगा.
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को दी धमकी

इस बीच वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाए जाने की जानकारी होने पर दारोगा ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को धमकी दे डाली. दारोगा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि 'यदि ये वीडियो डिलीट नहीं की, तो हम किसी से डरते नहीं है.' हालांकि, वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस अधिकारियों हुई तो उन्होंने इस मामले की जांच सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दी. सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो वायरल में युवक को पीटता आरोपी दरोगा.
Last Updated : Feb 28, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details