सीतापुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने पर दारोगा अजय कुमार ने नाबालिग बच्चों को अनोखी तरह समझाया. दारोगा ने मास्क न लगाने पर उनकी शर्ट और टी-शर्ट उतरवाकर मुंह ढंकने के लिए कहा. पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सीतापुर: मास्क नहीं पहना ताे दारोगा ने टी-शर्ट मुंह पर बंधवाई - police punished minors
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को दारोगा अजय कुमार ने दो नाबालिग बच्चों की शर्ट और टी-शर्ट उतरवाकर मुंह ढंकने के लिए कहा.
![सीतापुर: मास्क नहीं पहना ताे दारोगा ने टी-शर्ट मुंह पर बंधवाई दारोगा ने नाबालिग बच्चों के कपड़े उतरवाकर मुंह मे बंधवाया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7122065-653-7122065-1589000506906.jpg)
दारोगा ने नाबालिग बच्चों के कपड़े उतरवाकर मुंह मे बंधवाया.
मामला शहर कोतवाली की रोडवेज पुलिस चौकी का है. यहां के चौकी प्रभारी अजय कुमार गुरुवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो नाबालिग लड़के बिना मास्क लगाए हुए गुजर रहे थे. चौकी इंचार्ज ने दोनों को रोककर मास्क न पहनने का कारण पूछा. बाद में उनकी शर्ट और टी-शर्ट उतरवाकर मुंह ढंकने की हिदायत दी. पुलिस का कोरोना से बच्चों को बचाने का ये तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.