उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पुलिस महकमा भी रहा एकजुट, टॉर्च की रोशनी से दिया एकता का संदेश

लॉकडाउन के बाद से लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जिले की पुलिस और लोगों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने घरों और बालकनियों में दीपक जलाए.

कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस ने दिया एकता का परिचय.
कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस ने दिया एकता का परिचय.

By

Published : Apr 6, 2020, 12:13 PM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस के विरूद्ध वैश्विक लड़ाई का भाव प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे जनपद में लोगों ने नौ मिनट तक घर की लाइट बन्द कर दीप और मोमबत्ती जलाकर एकता का संदेश दिया. जिले में पुलिस विभाग ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जो जहां तैनात था, वहीं नौ मिनट तक टॉर्च से रोशनी कर लोगों का हौसला अफजाई किया.

कोरोना के खिलाफ जंग में एकता का परिचय
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक पुलिस अधीक्षक आवास और जनपद के समस्त थानों तथा समस्त शाखाओं में सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, टॉर्च की रोशनी तथा दीप प्रज्जवलित कर एकता का संदेश दिया गया. इसके अलावा लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर अथवा बालकनी में दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना के खिलाफ जंग में एकता का परिचय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details