सीतापुर: जनपद में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
सीतापुर पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद - रामगढ़ चौकी प्रभारी संजय कुमार
यूपी के सीतापुर में पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार चोर.
सन्दना थाने की रामगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घर का मालिक राकेश किसी काम से बाहर गया था. बेखौफ चोर रात में छत से घर में दाखिल होकर टीवी, बैटरा, इनवर्टर, दो पंखे, बर्तन और कपड़े लेकर फरार हो गये थे. पीड़ित राकेश की तहरीर पर थाना प्रभारी संजय कुमार ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया. गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों के नाम पंकज, आलोक वर्मा और अजय है.