उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने जा रहे 21 लोग गिरफ्तार, FIR दर्ज - नमाज पढ़ने जा रहे 21 लोग गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे मौलवी समेत 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर क्ववारंटाइन कर दिया.

सामूहिक रूप से नमाज अदा करने जा रहे 21 लोग गिरफ्तार.
सामूहिक रूप से नमाज अदा करने जा रहे 21 लोग गिरफ्तार.

By

Published : Apr 4, 2020, 12:08 AM IST

सीतापुर: सदरपुर पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन कर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे मौलवी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

जुमे की नमाज घर में ही पढ़ने की अपील
सदरपुर थानाक्षेत्र के दानपुरवा में मस्जिद बनी हुई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए क्षेत्र में पुलिस लगातार अपने-अपने घरों में नमाज और पूजन-अर्चना करने की अपील लाउडस्पीकर के माध्यम से कर रही है. शुक्रवार को भी पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों ने जुमे की नमाज मस्जिद की बजाय अपने-अपने घरों में पढ़े जाने की अपील की गई.

सामूहिक रूप से नमाज अदा करने जा रहे 21 लोग गिरफ्तार.

सामूहिक रूप से नमाज अदा करने जा रहे थे 21 लोग

अपील के बाद भी सदरपुर थाना क्षेत्र के दानपुरवा निवासी गुलाम रसूल, सहिबे आलम, मो. सिराज के सहित 21 लोग शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने सामूहिक रूप से जा रहे थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदरपुर दिनेश सिंह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने जा रहे 21 लोंगो को गिरफ्तार कर लिया.

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को क्वारंटाइन कराया गया और सभी के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 आईपीसी और तीन महामारी सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details