उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल, 5 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ

केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सीतापुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात बनकर सामने आई है. इस योजना के तहत जिले में पांच लाख से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसी के साथ ये जिला उज्ज्वला योजना का लाभ मिलने वाले पांच जिले में पहले स्थान पर मौजूद है.

ETV Bharat
उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:08 PM IST

सीतापुर: भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिले के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत जिले में पांच लाख से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिसके चलते यह जिला सूबे में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है. रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं को भोजन पकाने में काफी आसानी में हो रही है.

उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल.
890 लोगों को मिले रसोई गैस कनेक्शन
सूबे की राजधानी से सटा सीतापुर जिला बाढ़ और कटान जैसी समस्याओं से जूझता रहा है. यहां का गांजरी क्षेत्र आज भी तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लिहाजा इस क्षेत्र के निवासियों को भोजन पकाने के लिए भी लकड़ी और चूल्हे आदि पर ही निर्भर रहना पड़ता था. ऐसे लोगों के लिए केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बड़ी सौगात बनकर आयी. लोगों को इस योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो उसका लोगों ने भरपूर फायदा भी उठाया. अब तक पूरे जिले में 5 लाख 8 हजार 890 लोंगो को रसोई गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं. इतनी बड़ी तादात में लोगों को गैस कनेक्शन वितरित करने के बाद सीतापुर सूबे में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है.



उज्ज्वला योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने वाले पांच जिले

  • सीतापुर
  • इलाहाबाद
  • लखीमपुर खीरी
  • हरदोई
  • बहराइच


इसे भी पढ़ें-सीतापुरः प्रशासन के दावों के बाद भी खुले में ठंड से ठिठुर रहे गोवंश

सब्सिडी मिलने में होती है दिक्कत

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर लाभार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने इस योजना से राहत मिलने की तो भरपूर सराहना की लेकिन सब्सिडी मिलने में आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया. जिला पूर्ति अधिकारी ने दावा किया कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने में जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है. यहां के 87 प्रतिशत लाभार्थी गैस सिलेंडर की रिफलिंग कराकर इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं. इस महत्वकांक्षी योजना के बाबत बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि सब्सिडी न मिलने की शिकायतों को सांसदों के माध्यम से जल्द ही दूर कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने भी इस जिले में उज्ज्वला योजना के तहत पांच लाख से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किये जाने की सराहना की और इस योजना से गृहणियों को राहत मिलने का दावा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details