उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sitapur News: डीसीएम से बरामद हुई एक लाख 54 हजार की नकदी, पुलिस ने की जब्त - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक डीसीएम से नकदी बरामद की. पुलिस ने बरामद नकदी को टेजरी कार्यालय में जमा करा दिया है. चेकिंग के दौरान डीसीएम से बरामद हुए एक लाख 54 हजार की नगदी पुलिस ने जब्त कर ली है.

पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान
पुलिस सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Feb 2, 2022, 12:38 PM IST

सीतापुर:सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवां-अतरौली मार्ग पर अम्बरपुर चौकी के समीप सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम से एक लाख 54 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि बरामद नकदी की जानकारी न देने पर नकदी जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.



यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Up Assembly election 2022) को लेकर सोमवार रात सीओ यादुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में चल रहे सघन चेकिंग अभियान (Intensive Checking Campaign) में एक संदिग्ध डीसीएम अम्बरपुर पुलिस चौकी पर रोक कर चेकिंग की गई. डीसीएम चालक के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लाख 54 हजार रुपए की नकदी बरामद की. पुलिस का कहना है कि बरामद नगदी को टेजरी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े:-यूपी के सिंघम ने चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर




वही अटरिया थाना के भगौतीपुर चौराहे पर एसआई अजय कुमार पाण्डेय, सिपाही आस मोहम्मद, रंजीत सिंह, कमलेश शर्मा सहित अन्य पुलिस बल ने वाहनों की जांच पड़ताल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details