सीतापुर:सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवां-अतरौली मार्ग पर अम्बरपुर चौकी के समीप सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम से एक लाख 54 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि बरामद नकदी की जानकारी न देने पर नकदी जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Up Assembly election 2022) को लेकर सोमवार रात सीओ यादुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में चल रहे सघन चेकिंग अभियान (Intensive Checking Campaign) में एक संदिग्ध डीसीएम अम्बरपुर पुलिस चौकी पर रोक कर चेकिंग की गई. डीसीएम चालक के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लाख 54 हजार रुपए की नकदी बरामद की. पुलिस का कहना है कि बरामद नगदी को टेजरी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.