सीतापुर:प्रशासन ने जिले में बुधवार से दुकानों को खोलने के लिए इजाजत दे दी है. इसी के तहत मंगलवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलकर उनकी साफ-सफाई की. साथ ही नगर पालिका ने पूरे बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. वहीं दुकानदारों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आश्वासन दिया.
लॉकडाउन के चलते जिले में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की इजाजत थी. सोमवार को व्यापारिक संगठनों के साथ हुई प्रशासन की बैठक के बाद बुधवार से दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है. वहीं प्रशासन ने दुकानों को खोलने से पहले साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए थे.