उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः नगर पालिका ने बाजार को किया सैनिटाइज, बुधवार से खुलेंगी दुकानें - सीतापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला प्रशासन ने बुधवार से दुकानों को खोलने के लिए सशर्त अनुमति दे दी है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने पूरे बाजार को सैनिटाइज करने का काम किया.

sanitization work.
बाजार को किया गया सैनिटाइज.

By

Published : May 19, 2020, 7:56 PM IST

सीतापुर:प्रशासन ने जिले में बुधवार से दुकानों को खोलने के लिए इजाजत दे दी है. इसी के तहत मंगलवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलकर उनकी साफ-सफाई की. साथ ही नगर पालिका ने पूरे बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. वहीं दुकानदारों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आश्वासन दिया.

लॉकडाउन के चलते जिले में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की इजाजत थी. सोमवार को व्यापारिक संगठनों के साथ हुई प्रशासन की बैठक के बाद बुधवार से दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है. वहीं प्रशासन ने दुकानों को खोलने से पहले साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए थे.

प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलकर उनकी साफ-सफाई की. वहीं नगर पालिका की टीमों ने अधिशासी अधिकारी की निगरानी में मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया.

व्यापारियों का कहना है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दुकानों को संचालित करेंगे. साथ ही नगर पालिका के ईओ गुरु प्रसाद पाण्डे ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details