उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: ईओ को हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका कर्मियों ने शुरू की हड़ताल - नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी

सीतापुर में नगर पालिका परिषद के ईओ गुरु प्रसाद पाण्डेय ने सोमवार को अपने कमरे में पालिका के वरिष्ठ लिपिक महेश गुप्ता के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद ईओ को तत्काल हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका कर्मियों ने आज हड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
नगर पालिका कर्मियों ने की हड़ताल.

By

Published : Oct 13, 2020, 4:11 PM IST

सीतापुर:नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ लिपिक महेश गुप्ता की लात-घूंसों से पिटाई किये जाने की घटना के विरोध में मंगलवार को पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. नगर पालिका के सफाई कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य पूरी तरह से बाधित रहा. इन सभी ने ईओ को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की है.

नगर पालिका परिषद के ईओ गुरु प्रसाद पाण्डेय ने सोमवार को अपने कमरे में पालिका के वरिष्ठ लिपिक महेश गुप्ता के साथ मारपीट की थी और धक्के मारकर उसे कमरे से बाहर खदेड़ दिया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना से नाराज नगर पालिका के सभी कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं. पालिका कर्मियों ने अपर जिलाधिकारी और कोतवाली पुलिस के भी घटना की शिकायत की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सफाई कर्मचारियों को छोड़कर नगर पालिका के सभी संवर्ग के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी का यह कृत्य बेहद निंदनीय है और उन्हें इसकी सजा दी जानी चाहिए. अन्य कर्मचारियों ने भी कहा कि कार्रवाई न होने पर एक सप्ताह बाद आंदोलन को और तेज किया जायेगा. सफाई कर्मचारी संगठन की ओर से कहा गया है कि कोविड 19 के कारण जनहित को देखते हुए सफाई कार्य को फिलहाल नहीं बाधित किया गया है. आगे इस बाबत निर्णय लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details