सीतापुर: देश भर में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिम्मेदारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसका असर मंगलवार को सीतापुर जेल में दिखा. यहां जेल प्रशासन ने आजम खान से मिलने पहुंचे सपा नेताओं हाथ धुलवाए. इसके साथ ही सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया गया.
आजम से मिलने पहुंचे सपा नेताओं के धुलवाए गए हाथ. दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल है. भारत में भी अब तक 134 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से यूपी में ही 13 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी है. साथ ही जिलों के जिम्मेदारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
जेल प्रशासन दिखा सक्रिय
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद से सभी जिलों में कोरोना के प्रभाव को कम करने की जंग शुरू हो गई है. इसका असर यूपी की जेलों में भी देखा जा रहा है. दरअसल मंगलवार को कुछ सपा नेता सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान जेल प्रशासन आजम खान से मिलने पहुंचे सभी सपा नेताओं के हाथ धुलवाए. इसके साथ ही सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जेल के अधिकारी भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या