उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीतापुर जेल प्रशासन सतर्क, आजम से मिलने पहुंचे सपा नेताओं के धुलवाए हाथ

कोरोना वायरस को यूपी में महामारी घोषित किया जा चुका है. इसके बाद से शासन और प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. इसके चलते सीतापुर जेल प्रशासन ने आजम खान से मिलने पहुंचे सपा नेताओं हाथ धुलवाए.

आजम से मिलने पहुंचे सपा नेताओं के धुलवाए गए हाथ, jail administration active regarding Corona virus
आजम से मिलने पहुंचे सपा नेताओं के धुलवाए गए हाथ.

By

Published : Mar 17, 2020, 1:38 PM IST

सीतापुर: देश भर में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिम्मेदारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसका असर मंगलवार को सीतापुर जेल में दिखा. यहां जेल प्रशासन ने आजम खान से मिलने पहुंचे सपा नेताओं हाथ धुलवाए. इसके साथ ही सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया गया.

आजम से मिलने पहुंचे सपा नेताओं के धुलवाए गए हाथ.

दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल है. भारत में भी अब तक 134 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से यूपी में ही 13 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी है. साथ ही जिलों के जिम्मेदारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

जेल प्रशासन दिखा सक्रिय
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद से सभी जिलों में कोरोना के प्रभाव को कम करने की जंग शुरू हो गई है. इसका असर यूपी की जेलों में भी देखा जा रहा है. दरअसल मंगलवार को कुछ सपा नेता सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान जेल प्रशासन आजम खान से मिलने पहुंचे सभी सपा नेताओं के हाथ धुलवाए. इसके साथ ही सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जेल के अधिकारी भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details