उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: DM ने एक सप्ताह तक विशेष सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश - special cleaning campaign in sitapur

सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 14 से 20 सितंबर 2020 तक एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.

कर्मचारियों को निर्देश देते डीएम विशाल भारद्वाज.
कर्मचारियों को निर्देश देते डीएम विशाल भारद्वाज.

By

Published : Sep 15, 2020, 9:04 AM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित पटलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए. साथ ही कोरोना जागरूकता से संबंधित पोस्टर परिसर में विभिन्न स्थलों पर लगाए जाए. उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पडेस्क पर स्क्रीनिंग के बिना लोगों को एंट्री न दी जाए. कार्यालय में आने वालों का विवरण कोविड हेल्पडेस्क पर दर्ज किया जाए. जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 14 से 20 सितंबर 2020 तक एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. संबंधी कार्य योजना क्षेत्रीय उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराते हुए मोहल्लों एवं गलियों में सघन सफाई, कूड़े का उठान एवं डम्पिंग स्थलों तक पहुंचाया जाना, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पेयजल व्यवस्था, ओवरहेड टैंकों का क्लोरीनेशन, फागिंग, सेनेटाइजेशन, स्ट्रीट लाइट, तालाबों में गम्बूशिया मछली डलवाना आदि कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें.

हर रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा

उन्होंने सभी क्षेत्रीय उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह अपनी तहसीलों की निकायों में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक स्थलीय निरीक्षण करें. साथ ही वार्ड एवं स्थलवार फोटो वाट्सअप तथा दैनिक रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराए. साथ ही प्रत्येक रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि आकस्मिक भ्रमण में यदि साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, तो संबंधित अधिशासी अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई के लिए आख्या निदेशालय एवं शासन को भेजी जाएगी.


कोरोना से बचाव के लिए जनता से की अपील

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. मास्क या फेसकवर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह अनुपालन करें.

जिलाधिकारी ने किया फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सीतापुर आंख अस्पताल स्थित फैसिलिटी क्वारंटाइनन सेन्टर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर व्यवस्थाएं दुरूस्त रखीं जाए. साथ ही मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details