उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें अधिकारी: DM - sitapur news in hindi

सीतापुर जिले में कर करेतर राजस्व की समीक्षा बैठक हुई. जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत देय, खनन एवं मण्डियों द्वारा आर्जित किये गये कर करेतर राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने की समीक्षा बैठक.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Feb 6, 2021, 6:53 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कर करेतर राजस्व की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत देय, खनन एवं मण्डियों द्वारा आर्जित किये गये कर करेतर राजस्व की समीक्षा करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्य समय से पूर्ण किया जाए.

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कर अपवंचन करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध नियमानुसार जांच एवं कार्रवाई की जाए. साथ ही समय से रिर्टन दाखिल कराना, मॉनिटरिंग करना एवं प्रवर्तन कार्यवाही करना भी सुनिश्चित किया जाए.

जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details