सीतापुर :जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान नैमिषारण्य क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए.
'प्रत्येक माह हो समीक्षा'
बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह सभी संबंधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण/समीक्षा भी कराई जाए. जिलाधिकारी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पहला पड़ाव कोरौना गांव, हेलीपैड/हवाई पट्टी, देवदेवश्वर आदि स्थलों पर पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. साथ ही नैमिषारण्य के सतत विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.