उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा करें विभागीय अधिकारी: DM - डीएम ने की समीक्षा बैठक

सीतापुर जिले में सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं गरीबों एवं जरूरतमदों को सहायता देने के उद्देश्य से संचालित हैं. इसलिए इसमें कोई विलंब न किया जाए.

डीएम ने की समीक्षा बैठक.
डीएम ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Feb 4, 2021, 10:04 PM IST

सीतापुर:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं गरीबों एवं जरूरतमदों को सहायता देने के उद्देश्य से संचालित हैं. इसलिए इसमें कोई विलंब न किया जाए. उन्होंने कहा कि फार्म किसी भी स्तर पर लंबित न रहें.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति एवं शादी अनुदान योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा की जाए. साथ ही आवेदक को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराते हुए आवेदन करने में सहयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को विशेष शिविर आयोजित कराया जाए, जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाए.

योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स स्थापित कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details