केंद्रीय विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत - केंद्रीय विद्यालय छात्र
सीतापुर में डीएम ने आज केन्द्रीय विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया.
सीतापुर: जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम ने केन्द्रीय विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. जिलाधिकारी ने वैभवी श्रीवास्तव, जसमीन कौर और शाम्भवी को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार की राशि वितरित की.
इण्टरमीडिएट की कला वर्ग की छात्रा वैभवी श्रीवास्तव ने वर्ष 2020 की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केवीएस की 1.5 प्रतिशत मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ सम्भाग में कला वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया. वैभवी को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. इण्टरमीडिएट की कॉमर्स वर्ग की छात्रा जसमीन कौर ने वर्ष 2020 की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केवीएस की 1.5 प्रतिशत मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ सम्भाग में कॉमर्स वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. जसमीन कौर को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. हाईस्कूल की छात्रा शाम्भवी ने वर्ष 2020 की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केवीएस की 1.5 प्रतिशत मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया. शाम्भवी को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी को पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार, कॉमर्स प्रवक्ता डॉ. लोकेश बाजपेयी, इतिहास प्रवक्ता नीलेश कुमार मिश्र और मेधावी छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे.