उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने दिया आदेश, शैक्षणिक संस्थाएं न लें तीन माह की फीस

कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में स्कूलों की फीस को लेकर सीतापुर जिला प्रशासन ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. डीएम ने सभी स्कूल प्रबंधकों को अप्रैल, मई और जून माह की फीस अभी लेने से मना कर दिया है.

By

Published : Apr 6, 2020, 4:19 PM IST

sitapur dm news
जिलाधिकारी ने दिया आदेश.

सीतापुर: कोरोना वायरस में हुए लॉकडाउन के बाद भी कई शैक्षणिक संस्थाएं अभिभावकों से तीन महीने की फीस मांग रहे हैं. जनपद में डीएम अखिलेश तिवारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधन को फीस वसूली के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं.

डीएम ने स्कूलों के प्रबंधन को जारी किए आदेश में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास की सुविधा यथावत जारी रखने की बात कही है. डीएम ने कहा ऐसी स्थिति में किसी भी बच्चे का नाम काटने पर प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने दिया आदेश.

डीएम अखिलेश तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आपदा समाप्ति के बाद इन तीन माह की फीस समायोजित करके अभिभावकों को कार्ययोजना से अवगत करा दिया जाय. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details