उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के लिए डीएम ने दिए निर्देश - सीतापुर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एमओआईसी एवं अन्य पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करें.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Feb 25, 2021, 12:56 PM IST

सीतापुर:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने लापरवाही करने वाले कार्मिकों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये खराब प्रदर्शन वाले विकास खण्डों के एमओआईसी को तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं का सहारा, अश्लील डांस का वीडियो वायरल

लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एमओआईसी एवं अन्य पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करें तथा लापरवाही करने वाले कार्मिकों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए.


जननी सुरक्षा योजना के भुगतान को शतप्रतिशत किए जाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर डेटा अपडेशन में पिछड़े विकास खण्डों सकरन, कसमण्डा, बेहटा के एमओआईसी को तत्काल सुधार करने साथ ही जननी सुरक्षा योजना भुगतान शतप्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए. संस्थागत प्रसव बढ़ाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए. जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण अभियान में सुपरवाइजरी विजिट बढ़ाये जाने के निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी टीकाकरण समय से हो. छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण हेतु संचालित विशेष सत्र में शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए.

यह भी पढ़ें:पत्नी को बचाने के लिए पति ने नहर में लगाई छलांग


विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनीसेफ की निगरानी में गतिविधियों का होगा संचालन

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को मार्च माह में मनाये जाने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाए. गंदगी और मच्छरों से बचाव के लिये आवश्यक उपाय किये जाएं. सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे बीमारियां न फैलें. कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए.


सर्वे कर लोगों को करें जागरूक

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिए कि मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु फाॅगिंग कराई जाए. साथ ही साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएं. जिससे कूड़े के ढेर और गंदगी न एकत्र हो. खुले में शौच न हो. हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाए. अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, सिंचाई, नगर विकास, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित 11 विभागों से समन्वय बनाकर कार्य योजना के अनुसार सहयोग लिया जाये. विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ की निगरानी में समस्त गतिविधियां संचालित की जायेगी. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही दस्तक अभियान भी 10 से 24 मार्च तक चलेगा. जिसमें आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details