सीतापुर: डीएम अखिलेश तिवारी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद स्थित कोविड 19 के एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली और शीघ्र ही उन्हें दूर करने के आश्वासन दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के एक्टिव क्वारन्टीन के लिए बनाए गए एमजे ग्राण्ड को भी देखा.
खैराबाद इलाके में पिछले दिनों में पाए गए 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. आज डीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए.