सीतापुर: प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त नलकूप चालकों को बुधवार को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका सजीव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतापुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया. जहां जिलाधिकारी व विधायक लहरपुर ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए.
नवनियुक्त नलकूप चालकों को DM ने दिए नियुक्ति पत्र - मिशन रोजगार युवा
सीतापुर में डीएम ने नवनियुक्त 66 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र बांटे. उत्तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक नलकूप चालकों की नियुक्ति की गई है.
उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार युवाओं के साथ योगी सरकार कार्यक्रम के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. कुछ जिलों के नलकूप चालकों से संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त नलकूप चालकों को शुभकामना एवं बधाई दिया.
बुधवार को सीतापुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व विधायक सुनील कुमार वर्मा ने नवनियुक्त नलकूप ऑपरेटर अनीता यादव, प्रियंका जानसारी, रंजीत कुमार गौतम, उमाशंकर प्रजापति, प्रियंका श्रीवास्तव एवं मो. खालिद शाहाब सहित जनपद के कुल 66 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
विधायक लहरपुर एवं जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त नलकूप चालकों को शासन की मंशानुरूप पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिये प्रेरित किया. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.