उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाए.

डीएम ने की समीक्षा बैठक.
डीएम ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 8, 2021, 6:49 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपंन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील स्तरीय अन्य अधिकारी निर्धारित कार्यों को समयान्तर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराएं.

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई भी प्रकरण निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक लंबित रखा जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मूल कार्यों को समयबद्ध रूप से अवश्य निस्तारित करें एवं नियमित समीक्षा भी करें. उन्होंने वसूली बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के लंबित आवेदनों का नियमित अनुश्रवण करें और निर्धारित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित कराएं. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कोई भी शपथ पत्र दाखिल करने से संबंधित प्रकरण लंबित न रहे. आडिट आपत्तियों एवं लोकायुक्त संदर्भों का निस्तारण समय से किये जाने के निर्देश डीएम ने दिये.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि न्यायालयों में लंबित वादों का तत्परतापूर्वक निस्तारण करें. लंबित विभागीय कार्यवाहियों का भी तत्परतापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये. अंश निर्धारण में लहरपुर, महमूदाबाद और सीतापुर को सुधार को निर्देश दिये. साथ ही जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि चकरोडों पर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और अतिक्रमण की शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details