उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले डीएम, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा - सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले डीएम

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में डीएम ने कमलेश तिवारी के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर सम्भव सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.

कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले डीएम.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:13 AM IST

सीतापुर:हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में परिजनों की नाराजगी मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने उन्हें समझाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. जिलाधिकारी ने कमलेश तिवारी के परिवार वालों से बातचीत कर उन्हें हर सम्भव सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.

कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले डीएम.
डीएम ने कमलेश तिवारी के परिजनों को दिलाया भरोसा
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से परिजनों की मुलाकात के बाद जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने स्वर्गीय कमलेश तिवारी के परिवार वालों से मिलकर उन्हें कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर से जो भी कार्रवाई की जानी है, उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, कहा- न्याय के लिए सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष

डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के संबंध में भी पुलिस प्रशासन को खास निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में उनके परिवार के साथ पूरी सहानुभूति के साथ हर स्तर पर मदद और त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

मां ने मीडिया से जाहिर की अपनी नाराजगी
कमलेश तिवारी के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिए राजधानी लखनऊ ले जाया गया था. सीएम से मुलाकात के बाद सीतापुर के महमूदाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंची कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी से मीडिया ने मुलाकात के निष्कर्ष पर बातचीत की तो उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनकी नाराजगी की खबर फैलते ही एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, कहा- न्याय के लिए सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष

पीड़ित परिवार की सुरक्षा के संबंध में खास निर्देश दे दिए गए हैं. उनके परिवार के साथ पूरी सहानुभूति के साथ हर स्तर पर मदद और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

-अखिलेश तिवारी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details