सीतापुर:जनपद में जिला प्रशासन ने वर्ष 2021के लिए साप्ताहिक बंदी के दिनों का निर्धारण कर दिया है. जिले की सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, सहित जिले की मुख्य कस्बे साप्ताहिक बंदी में शामिल किए गये है.
पुराना सीतापुर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 एवं तत्सम्बन्धी नियमावली के नियम 6 एवं 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये वर्ष 2021 के लिये साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद एवं केंटोनमेंट जोन में रविवार तथा नगर पालिका परिषद के पुराना सीतापुर क्षेत्र में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है.
कहां होगी किस दिन बंदी, जानें
नगर पालिका परिषद बिसवां में मंगलवार, महमूदाबाद में शुक्रवार को, लहरपुर में शनिवार को, खैराबाद में बुधवार को तथा मिश्रिख नैमिषारण्य में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. टाउन एरिया क्षेत्र सिधौली में रविवार, पैतेपुर में मंगलवार को, तंबौर में सोमवार को, महोली में शनिवार को, हरगांव में मंगलवार को, रामकोट में गुरुवार को, जलालपुर में बुधवार को, मछरेहटा में शुक्रवार को, संदना में रविवार को, चांदपुर में बुधवार को, सरइया में रविवार को, सदरपुर में मंगलवार को, कमलापुर में सोमवार को, अटरिया में शनिवार को, लालपुर में गुरुवार को, परसेंडी में रविवार को, मानपुर में रविवार को, जहांगीराबाद में शुक्रवार को एवं रेउसा में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखी जायेगी.
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त उक्त सभी नगरों में नाईयों एवं केश प्रसाधन की दुकानों के लिये मंगलवार साप्ताहिक बंदी का दिन निश्चित किया गया है. उन्होंने सभी को इसका पालन सुनिश्चित किये जाने के आदेश भी दिये हैं.