उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में सीतापुर पिछड़ा - पुलिस कर्मी करा रहे एप डाउनलोड

सीतापुर जिला प्रशासन की पहल पर जिले भर के लोगों को जागरूक करके आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है. करोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच की जानकारी में उपलब्ध कराने में आरोग्य सेतु एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

etv bharat
अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रहे पुलिस कर्मी

By

Published : Apr 29, 2020, 2:10 PM IST

सीतापुर: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. साथ ही सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीतापुर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है. सीतापुर जिले में चेकिंग के दौरान ड्यूटी कर रहे सुरक्षा कर्मी राहगीरों के फोन में अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रहे हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच की सटीक जानकारी में उपलब्ध कराने में आरोग्य सेतु एप का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले में बहुत ही कम संख्या में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने और अफवाहों से बचने के लिए लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सीतापुर जिले की जनसंख्या लगभग 55 लाख 99 हजार है. इस जिले में सिर्फ 93 हजार 920 लोगों ने ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है. पिछले शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार एप डाउनलोडिंग के मामले में सीतापुर जिला 72वें पायदान पर है. जिला प्रशासन की पहल पर सीतापुर जिले में लॉकडाउन के समय ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी चेकिंग के दौरान लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रहे हैं.

इसे पढ़ें-पिता के निधन की खबर से भी कमजोर नहीं पड़े सीएम योगी, कोरोना से लड़ाई में करते रहे मीटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details