सीतापुर: जिले से विभिन्न मार्गों पर यात्रा करने वाले बस यात्रियों को अब आरामदायक सफर का आनन्द मिल सकेगा. यहां के बस डिपो को आठ एसी बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इनका विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा. यह जनरथ बसें शीघ्र ही यात्रियों को उपलब्ध होंगी.
सीतापुर डिपो को मिलीं 8 एसी बसें, अब आरामदायक बनेगा सफर - sitapur depot gets 8 ac settled
यूपी के सीतापुर बस डिपो को परिवहन विभाग ने आठ एसी बसें उपलब्ध कराई हैं. इनका विभिन्न मुख्य मार्गों पर संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों का सफर भी आरामदायक बनेगा.
सीतापुर डिपो को मिली आठ एसी बसे
यात्रियों की इन्हीं दुश्वारियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने सीतापुर डिपो को आठ एसी जनरथ बसें उपलब्ध करा दी हैं. इन बसों का संचालन दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत के मध्य किया जाएगा.