उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर डिपो को मिलीं 8 एसी बसें, अब आरामदायक बनेगा सफर - sitapur depot gets 8 ac settled

यूपी के सीतापुर बस डिपो को परिवहन विभाग ने आठ एसी बसें उपलब्ध कराई हैं. इनका विभिन्न मुख्य मार्गों पर संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों का सफर भी आरामदायक बनेगा.

etv bharat
सीतापुर डिपो को मिली आठ एसी बसे

By

Published : Jan 24, 2020, 2:59 AM IST

सीतापुर: जिले से विभिन्न मार्गों पर यात्रा करने वाले बस यात्रियों को अब आरामदायक सफर का आनन्द मिल सकेगा. यहां के बस डिपो को आठ एसी बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इनका विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा. यह जनरथ बसें शीघ्र ही यात्रियों को उपलब्ध होंगी.

सीतापुर डिपो को मिली आठ एसी बसें.
आठ एसी जनरथ बसें उपलब्ध कराई गईंसीतापुर डिपो के पास अब तक एक भी एसी बस नहीं थी. इसके चलते मुख्य मार्गों की सेवा के लिए यात्रियों को दूसरे डिपो पर निर्भर रहना पड़ता था. सीटों की एडवांस बुकिंग के लिए लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

यात्रियों की इन्हीं दुश्वारियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने सीतापुर डिपो को आठ एसी जनरथ बसें उपलब्ध करा दी हैं. इन बसों का संचालन दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत के मध्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details