उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निवेशकों की शिकायत पर सीतापुर कोर्ट ने सुब्रत राय सहित 4 को किया तलब

सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतापुर जिले का है, जहां कोर्ट ने सहारा प्रमुख सहित कुल 4 लोगों को तलब किया है. साथ ही सभी अभियुक्तों को आगामी 17 मई को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

news  sitapur latest news  etv bharat up news  sitapur latest court news  latest court news  court news  निवेशकों की शिकायत  सीतापुर कोर्ट का आदेश  सुब्रत राय सहित 4 को किया तलब  Sitapur court summoned  Subrata Rai sahara  complaint of investors  सहारा प्रमुख सुब्रत राय  पवन कुमार अग्रवाल  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम काव्या श्रीवास्तव
news sitapur latest news etv bharat up news sitapur latest court news latest court news court news निवेशकों की शिकायत सीतापुर कोर्ट का आदेश सुब्रत राय सहित 4 को किया तलब Sitapur court summoned Subrata Rai sahara complaint of investors सहारा प्रमुख सुब्रत राय पवन कुमार अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम काव्या श्रीवास्तव

By

Published : May 6, 2022, 8:11 AM IST

सीतापुर:सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतापुर जिले का है, जहां कोर्ट ने सहारा प्रमुख सहित कुल 4 लोगों को तलब किया है. साथ ही सभी अभियुक्तों को आगामी 17 मई को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. यह आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम काव्या श्रीवास्तव ने सुनाया. बता दें कि यह आदेश वादी पवन कुमार अग्रवाल के वाद की सुनवाई के बाद जारी किया गया है. वादी ने धनराशि वापस न करने पर कोर्ट में याचिका दायर किया है. वादी के मुताबिक उसने 18 जनवरी, 2016 को यूनिवर्स मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड सहारा इंडिया कार्यालय आर्यनगर में चार बार में 2.17 लाख रुपये जमा कराए थे.

अभद्रता का आरोप: साथ ही वादी ने बताया कि उसने 59 हजार रुपये अपने बेटे के खाते में 'अनोखा योजना' के तहत जमा किए थे. जमा धनराशि 18 मई, 2021 में पूरी होनी थी. अवधि पूरी होने के बाद जब जमा धनराशि की दोगुनी रकम मांगी तो उन्हें पैसा नहीं दिया गया. कार्यालय में मौजूद मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें कई बार दौड़ाया और उनके साथ अभद्रता भी की. पवन ने बताया कि उसे यह बताया गया कि पैसा लखनऊ से आएगा. इस संबंध में सुब्रत राय सहारा, अनिल तिवारी और ओपी श्रीवास्तव को नोटिस भी भिजवाया. फोन भी किए, लेकिन न तो उनका पैसा आया और न ही नोटिस का जवाब दिया गया. इस पर पवन ने कोर्ट में वाद दायर किया.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

17 मई को पेश होने का आदेश:न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम काव्या श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वादी के कथन और गवाहों के बयान से यह साबित होता है कि प्रतिवादी सुब्रत राय सहारा, ओपी श्रीवास्तव, अनिल तिवारी और मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से धोखाधड़ी का अपराध किया गया है. मामले के विचारण के लिए सभी अभियुक्त न्यायालय में तलब किए जाने योग्य हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुब्रत राय सहारा और चारों विपक्षी साथियों को 17 मई को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details