उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर हुआ कोरोना मुक्त, इलाज के बाद 20 मरीज हुए ठीक - sitapur corona free

उत्तर प्रदेश का सीतापुर जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. यहां पर 20 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

sitapur news
सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा

By

Published : May 11, 2020, 9:09 AM IST

सीतापुर: कोरोना संकट के बीच जनपद वासियों के लिए राहत भरी खबर है. यहां कोविड-19 के 20 मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है.

सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा

जिले में सबसे पहले तबलीगी जमात से जुड़े 8 लोंगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इनमें 7 लोग बांग्लादेशी थे और एक उनका असम का रहने वाला सहयोगी था. इसके बाद से ही जिले कोरोना के मामले बढ़ने लगे. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 के पार पहुंच गई थी. वहीं, जनपद हरदोई के दो मरीज यहां इलाज के लिए भेजे गए थे. हालांकि डाक्टरों की इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हुआ और धीरे-धीरे सभी ठीक होते गए. आज अंतिम एक मरीज की भी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, इसके साथ ही सीतापुर को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया.

सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने ईटीवी भारत से बताया कि जिले में उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करके जिले को कोरोना मुक्त किया जा सका है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details