उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बहनें, रोडवेज ने की तैयारी - रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रक्षाबंधन पर बहनें मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. इसके लिए सीतापुर डिपो में बसों को रिजर्व रखा गया है. इन बसों को महिलाओं की उपलब्धता के आधार पर रूट निर्धारित करते हुए संचालित किया जाएगा.

travel free on raksha bandhan in sitapur
सीतापुर जिले में रक्षाबंधन पर बहनें मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.

By

Published : Aug 2, 2020, 8:08 PM IST

सीतापुर: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सीतापुर डिपो में इसके लिए 160 बसों को रिजर्व कर रखा गया है, जिन्हें महिलाओं की संख्या बल के आधार पर विभिन्न मार्गों पर संचालित किया जाएगा. इन बसों में निर्धारित सीट से अधिक यात्रियों को सफर करने की इजाजत नहीं होगी.

जानकारी देते सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक.

रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए सरकार ने परिवहन निगम की बसों की निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा कर रखी है. सरकार के इसी आदेश के अनुपालन में परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि उनकी सारी तैयारियां पूरी हैं.

सीतापुर डिपो की 160 बसों को रक्षाबंधन त्यौहार पर रिजर्व कर रखा गया है. इन बसों को महिलाओं की उपलब्धता के आधार पर रूट निर्धारित करते हुए संचालित किया जाएगा. इस बारेम में जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि निःशुल्क यात्रा की सुविधा रात 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी और सोमवार जिस रूट पर महिलाओं की संख्या अधिक होगी, उस पर प्राथमिकता के आधार पर इन बसों का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना की मार से चाइनीज राखी का व्यापार चौपट, स्वदेशी की बढ़ी रौनक

विमल राजन ने यह भी बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन में बस की तय सीटों पर ही बहनों को यात्रा करने की इजाजत होगी. साथ ही कहा कि किसी को भी खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details