उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन माह शुरू होने में चंद दिन शेष, दो वर्ष से नहीं हुई श्यामनाथ कुंड की सफाई

सीतापुर जिले के सबसे पुराने शिव मंदिर श्यामनाथ की साफ-सफाई अभी तक नहीं की जा सकी है. जिससे श्रद्धालु प्रशासन से काफी नाखुश हैं. शिव भक्तों का कहना है कि मंदिर के कुंड में पहले सभी स्नान करने आते थे, लेकिन अब गंदगी के चलते कोई नहीं आता है.

श्रावण माह शुरु होने को है पर अभी तक शिव मंदिर की साफ सफाई नहीं हुयी

By

Published : Jul 13, 2019, 8:22 AM IST

सीतापुर: भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना श्रावण मास शुरू होने में चंद दिन ही शेष बचे हैं. शहर के सबसे प्राचीन शिव मंदिर श्यामनाथ की सफाई अभी तक नहीं की जा सकी है. इस मंदिर के प्राचीन कुंड का पानी इतना गन्दा हो चुका है कि इसमें स्नान करना तो दूर इसका पानी आचमन योग्य भी नहीं रह गया है. कई शिवभक्तों ने प्रशासन की इस उपेक्षा पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

मंदिर के कुंड की सफाई न होेने से श्रध्दालु प्रशासन से हुये उपेक्षित
क्या है पूरा मामला-
  • सीतापुर के सबसे प्राचीन शिव मंदिर की सफाई नहीं हुई है.
  • कांवर उठाने वाले शिवभक्त गोला गोकर्ण नाथ मंदिर जाते समय इस मंदिर में रुककर जलाभिषेक करते हैं.
  • पूरे श्रावण मास भर शहर के हजारों लोग यहां के कुंड में स्नान करते हैं.
  • कुंड का पानी गन्दा और जहरीला होने की वजह से अब श्रद्धालु इस ओर रुख करना लगभग बंद कर दिया है.
  • लोगों का कहना है कि करीब 2 वर्षों से इस कुंड की सफाई न होने से आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details