उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर जेल में आजम खान से मिले शिवपाल, बोले- बाहर निकालने के लिए सपा ने नहीं की मदद

etv bharat
शिवपाल यादव

By

Published : Apr 22, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 4:59 PM IST

10:10 April 22

सीतापुर जेल में आजम खान से मिले शिवपाल, बोले- बाहर निकालने के लिए सपा ने नहीं की मदद

शिवपाल यादव

सीतापुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव शुक्रवार को सुबह दस बजे सीतापुर जेल पहुंचे. वहां उन्होंने सपा नेता आजम खान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान को बाहर निकालने के लिए सपा को संघर्ष करना चाहिए था, आंदोलन करना चाहिए था. आजम भाई लोकसभा के सदस्य भी थे. यह पहचान थी सपा की. यह हम सभी का दुर्भाग्य है कि ऐसा नहीं हुआ है.

भाजपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो समय बताएगा. उचित समय आने पर सभी बातें बता दी जाएंगी. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी बातचीत हुई है.

बीते काफी लंबे वक्त से आजम खान के सपा छोड़ने और शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की चर्चाएं होतीं रहीं हैं. बीजेपी के प्रति शिवपाल यादव की नरमी उनके नजदीक जाने का इशारा कर रही है. हालांकि शिवपाल अभी इस पर कुछ भी कहने की जल्दबाजी में नहीं हैं. आजम खान से मुलाकात के बाद उन्होंने जिस तरह से सपा के मदद न करने पर बयान दिया इससे साफ है कि वह अपने भतीजे अखिलेश की कार्यशैली को लेकर खुश नहीं हैं. वहीं, आजम खान के समर्थक पहले ही सपा को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 22, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details