सीतापुर:हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ को देवाधिदेव महादेव कहा गया है. उनकी पूजा अर्चना के लिए यूं तो पूरे सावन महीने का प्रावधान रखा गया है, लेकिन उसमें सोमवार के दिन का विशेष महत्व है. इसी कड़ी में आज 88 हज़ार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में स्थित भगवान भोलेनाथ के भूतेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुचे हैं.
- नैमिषारण्य के प्रसिद्ध चक्रतीर्थ पर एक ओर भूतेश्वर नाथ मंदिर है.
- भूतेश्वर नाथ मंदिर के भीतर एक शिवलिंग स्थापित है.
- ये शिवलिंग कुछ कारणों से यह महत्वपूर्ण और दूसरो से खास है.
- इस शिवलिंग का पूजन स्वयं ब्रम्हा जी ने किया था.
- पुराणों में इसका उल्लेख किया गया है.
- सूर्य की किरणों से यह शिवलिंग प्रभावित होता है.
- यह शिवलिंग दिन में तीन बार अपना स्वरूप परिवर्तित करता है.
- भगवान शिव के साकार स्वरूप का दर्शन होता है.