सीतापुर: शिवसेना ने यूपी सरकार से मांगा इस्तीफा, सीएम को भेजेंगे चूड़ियां - सीतापुर डीएम
यूपी के हाथरस और बलरामपुर जिले में हुई घटना को लेकर शिवसेना ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना ने सरकार पर हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की है. साथ ही शिवसेना ने सीतापुर डीएम के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा है.
सीतापुर:हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना के विरोध में जिले में शिवसेना ने प्रदेश सरकार जमकर हमला बोला. शिवसेना ने प्रदेश सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए फौरन त्यागपत्र दिए जाने की मांग की है. शिवसेना ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है और महिलाओं की ओर से चूड़ी भेजने का भी एलान किया है.
शिवसेना की जिला यूनिट ने हाथरस और बलरामपुर में हुई जघन्य घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की है. जिला प्रमुख गोविन्द सहाय गुप्ता ने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है. शिवसेना जिला प्रमुख ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. न्याय न मिलने की दशा में वहीं पर महा पंचायत करने का भी एलान किया है.
शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की तो महिलाओं ने सरकार के लिए चूड़ियां भेंट की है, जिन्हें कोरियर के जरिए मुख्यमंत्री को भेज़ा जायेगा और सरकार से इस्तीफे की मांग की जाएगी.