उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: गंभीर रूप से झुलसी किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत - शहर कोतवाली

सीतापुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर जलाई गई किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत एक महिला सिपाही को वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है.

एसपी एलआर कुमार.

By

Published : Aug 23, 2019, 8:28 PM IST

सीतापुर: छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर शोहदे द्वारा आग में जलाई गई किशोरी की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार सुबह किशोरी का शव उसके गांव लाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

यह है पूरा मामला

  • मामला शहर कोतवाली अंतर्गत शाहमहोली इलाके का है.
  • यहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की का आरोप कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पीड़िता पर किरोसिन छिड़ककर कर आग दी.
  • आग लगने से किशोरी बुरी तरह झुलस गई.
  • गंभीर अवस्था में किशोरी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं: सीतापुर: किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार भी शांतिपूर्वक माहौल में कराया जा चुका है. साथ ही पीड़िता के परिजनों के आरोप के मद्देनजर संबंधित चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एक महिला आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
-एलआर कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details