उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुआ के तिलक में आये 7 साल के बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या - सीतापुर हत्या

सीतापुर जिले में अपनी बुआ का तिलक चढ़ाने आए एक सात साल के बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या
बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या

By

Published : May 27, 2021, 7:19 PM IST

सीतापुर : सीतापुर जिले के थानगांव इलाके में हत्यारों ने एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है. अपनी बुआ का तिलक चढ़ाने आए एक सात साल के मासूम का गला काटकर, अपराधियों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ.

अपनी बुआ का तिलक चढ़ाने आया था बालक

बाराबंकी जिले के थाना रामनगर इलाके के अगानपुर निवासी आदित्य (7 वर्ष) पुत्र श्यामपाल की बुआ की शादी सीतापुर जिले के थाना थानगांव इलाके के भैसी मजरा राजपुर के वटाना निवासी मुकेश पुत्र सम्बारी के साथ तय हुई थी. बताते हैं कि बुधवार को लड़की पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने के लिए भैंसी गांव आए थे. तिलक समारोह में परिवार के रिश्तेदार के अलावा आदित्य और उसका भाई भी आया था.

गन्ने के खेत से बरामद हुआ बालक का शव

दरवाजे पर तिलक का चढ़ावा आने के बाद तिलक चढ़ाने की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच आदित्य तैयारियों को देखने के लिए मौके पर चला गया और इसके बाद वह लापता हो गया. काफी देर तक बालक के नहीं दिखने पर परिजन चिंतित हो उठे. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को गांव के बाहर नित्यक्रिया को गईं महिलाओं को गन्ने के खेत में खून से लथपथ नग्न अवस्था में बालक का शव मिला.

इसे भी पढे़ं-'फौजदार' ने डांस से उड़ा दी धूल, कोरोना कर्फ्यू को गए भूल


सूचना पाकर एएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई है. अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details