उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ने से लदे ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 7 लोग घायल - सीतापुर में हादसा

सीतापुर में गन्ने से लदे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक अस्पताल में भर्ती.
घायल युवक अस्पताल में भर्ती.

By

Published : Jan 20, 2021, 10:27 PM IST

सीतापुर:जिले में गन्ने से लदे ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार यात्रियों में से सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना बुधवार शाम की है.

प्राइवेट बस (यूपी 31 टी 1236) सवारियों को भर कर सीतापुर के तंबौर से लखीमपुर खीरी जा रही थी. यात्रियों से भरी बस जब तंबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानापुर गांव से गुजर रही थी, तभी गन्ने से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बस में सवार यात्रियों में से सात यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में भर्ती कराया. चिकित्सकों 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details