सीतापुर: कोरोना काल में महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. विभाग ने 3 लाख से ज्यादा ड्रेसों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार कराने का निर्णय लिया है. विभाग का कहना है कि इस तरह महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा.
सीतापुर: स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाएं तैयार करेंगी 3 लाख से ज्यादा यूनिफॉर्म
सीतापुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने महिलाओं को रोजगार दिलाने की शुरुआत की है. बीएसए का कहना है कि स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को 3 लाख से ज्यादा ड्रेस तैयार कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, इससे उन्हें रोजगार का भी मौका मिलेगा.
सीतापुर जिले में कुल 19 विकासखण्ड हैं. प्रत्येक ब्लॉक से 8 हजार 5 सौ बच्चों के हिसाब से कुल 17 हजार ड्रेस तैयार की जानी है. इस प्रकार पूरे जिले में 3 लाख 23 हजार ड्रेस तैयार की जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि कोरोना के इस संकट काल में रोजगार की समस्या अधिक है. इसके मद्देनजर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को ड्रेस तैयार कराने का कार्य दिया जाएगा.
अजीत कुमार ने बताया कि सरकार हर वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस और जूते-मोजे वितरित करती है. इस बार भी बच्चों को ड्रेस का निःशुल्क वितरण किया जाना है. इस समय महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तीकरण के उद्देश्य से विभाग ने यह फैसला लिया है. इसके लिए ब्लॉकों के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जा रही है. कई ब्लॉकों में यह कार्य शुरू भी करा दिया गया है. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी हो सकेगी.