सीतापुरःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता दरबार के लिए अधिकारियों को दिये गए निर्देशों का पालन जिले में होता नहीं दिख रहा है. बता दें, कि लहरपुर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने मंगलवार को विकास खंड कार्यालय लहरपुर का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम के निरीक्षण से ब्लॉक में हड़कंप मच गया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी एसडीएम को अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की.
उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र मंगलवार को अचानक ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए. उप जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने पर ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप मच गया और सभी कर्मी अपने-अपने पटल को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए. एसडीएम सीधे खंड विकास अधिकारी के कक्ष में पहुंचे, जहां पता चला कि खंड विकास अधिकारी अभी तक कार्यालय नहीं आए हैं. इस पर उप जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी दिखाई और कहा कि विकास एवं प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ेंः उच्च शिक्षा मंत्री का ऐलान: बीएड आवेदन की तरह दूसरी फीस भी होगी कम, शिक्षा माफियाओं को दी चेतावनी
उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें खंड विकास अधिकारी करण सिंह अनुपस्थित पाए गए. उपजिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता से खंड विकास अधिकारी के बारे में जानकारी चाही, तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं. इस पर उप जिलाधिकारी ने छुट्टी का प्रार्थना पत्र मांगा जो नहीं था. उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने खंड विकास अधिकारी द्वारा सरकारी कार्यों में बढ़ती जा रही लापरवाही एवं अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी दिखाई और कार्रवाई की बात कही. उन्होंने सरकारी अभिलेखों का भी निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों को सही समय पर कार्यालय में आने और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप